बालोद-श्रम विभाग द्वारा अभिसरित प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा की राशि दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार को कलेक्टर जन चौपाल में हितग्राहियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस योजना का लाभ तीन वर्ष बीत जाने के बाद नही मिल रहा हैं।हितग्राहियों ने बताया कि श्रम विभाग (नोडल एजेंसी) जिला बालोद छत्तीसगढ़ द्वारा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार के रूप में पंजीकृत हिताग्राहियों का ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानों पर शिविर के माध्यम से एवं ऑनलाइन के माध्यम से अभिसरित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सदस्य बनाया गया था। इस योजना के नियमानुसार बीमित सदस्य को सामान्य मृत्यु की दशा में नामित व्यक्ति को भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा राशि 2 लाख रूपये का भुगतान देय एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के नियमानुसार दुर्घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण अपंगता हितलाम के अंतर्गत न्यू इंडिया इंशोरेश कम्पनी द्वारा राशि 2 लाख रूपये, मिलने का प्रावधान है।
हितग्राहियों को तीन वर्ष के बाद भी नही मिल रहा हैं योजना का लाभ
हितग्राहियों ने बताया कि उक्त अवधि में हमारे परिवार के श्रम विभाग में पंजीकृत हितग्राही का सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। मृत्यु पश्चात श्रम विभाग बालोद द्वारा बीमा की दावा संबंधी समस्त दस्तावेज (दावा प्रकरण) 25 सामान्य मृत्यु एवं 03 दुर्घटना मृत्यु कुल 28 हितग्राहियों का लगभग वर्ष 2018-19 में जमा करवाया था। श्रम विभाग द्वारा जानकारी के आधार पर जमा किया गया कुल 28 दस्तावेज (दावा प्रकरण) श्रम आयुक्त रायपुर के माध्यम से महाप्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम पंडरी रायपुर को भेजी गयी है, किन्तु 03 वर्ष की अवधि बितने के पश्चात भी योजना की राशि हम लोगों को नहीं मिल पाया है।
श्रम विभाग में वास्तविक स्थिति पता लगाने पर नही देते संतोष पूर्ण जवाब
हितग्राहियों ने बताया कि श्रम विभाग बालोद में वास्तविक स्थिति का पता लगाने पर संतोष पूर्ण जवाब नहीं मिल पा रहा है। कहा जाता है कि हमने दस्तावेज को महाप्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम पडरी रायपुर भेज दिया है ? वहां जाकर पता करों, भारतीय जीवन बीमा निगम रायपुर जाने पर जवाब मिलता है कि दस्तावेज (दवा प्रकरण ) अभी तक श्रम विभाग से हमें प्राप्त नहीं हुआ है. इस प्रकार का जवाब मिल रहा है। जबकि लगभग वर्ष 2019-20 में इसी योजना के तहत कुल 24 दस्तावेज (दावा प्रकरण) श्रम विभाग बालोद के माध्यम से श्रम आयुक्त रायपुर द्वारा महाप्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम पंडरी रायपुर को उपलब्ध कराया गया था, जिसमें पात्र सभी हितग्राहियों को बीमा की राशि प्राप्त हो चुका है, किन्तु हम लोगों को बीमा की राशि आज पर्यंत तक अप्राप्त है। ज्ञापन सौपने के दौरान गोदावरी नेताम,श्यामा बाई,नारायण यादव,यशोदा बाई लीलेश्वरी सहित अन्य हितग्राही शामिल रहे।