बालोद- बालोद जिले डौंडीलोहारा विधानसभा के ब्लाक अंतर्गत वनांचल गांव चिखली के पंचायत का एक तुगलकी फरमान ने लोगो की समस्या बढ़ाकर रख दी है।पंचायत के सरपंच ने ग्रामीणो द्वारा नल टैक्स जमा नही करने के चलते अपने ही पंचायत एक आवासपारा हुए बोरवेल की बिजली लाइन काटने के बाद बाद इस आवास पारा में निवासरत करीब 20 परिवार के सामने जलसंकट की समस्या सामने आ गई थी।जिसको लेकर गुरुवार को प्रदेश रुचि के वेबपोर्टल में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद डोंडी जनपद में हड़कंप मच गया था और आनन फानन में डोंडी के जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत चिखली के सरपँच को फटकार लगाई थी।और जनपद सीईओ के आदेश पर गुरुवार को दोपहर 3 बजे चिखली के बोर कनेक्शन की बिजली लाइन को जोड़ा गया तब जाकर कही ग्रामीणों को नलों से पानी नसीब हुआ।इसके लिए ग्रामीणों ने प्रदेश रुचि को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अब ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ेगा अब लोग अपने धरो के नलों से शुद्ध पानी भर रहे है।
ये खबर हुई थी प्रकाशित