लगातार बढ़ते तापमान भीषण गर्मी से जहां आम लोग परेशान होने लगे है….वही बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा के ब्लाक अंतर्गत वनांचल गांव चिखली के पंचायत का एक तुगलकी फरमान ने लोगो की समस्या बढ़ाकर रख दी है..पंचायत के सरपंच ने ग्रामीणो द्वारा नल टैक्स जमा नही करने के चलते अपने ही पंचायत एक आवास पारा हुए बोरवेल की बिजली लाइन काट दी….जिसके।बाद इस आवास पारा में निवासरत करीब 20 परिवार के सामने जलसंकट की समस्या सामने आ गई है…..वही ग्रामीण अब गांव में लगे हैंडपंप के खराब पानी पीने को मजबूर है..
.इस गांव में घुसते ही आपको यहाँ की समस्या आपके सामने आ जाती है…गांव से लगे तालाब पूरी तरह सूखने लगी है…जिसके चलते ग्रामीण अब इस तालाब में निस्तारी भी नही कर पा रहे है…पिछले कई सालों से इस गांव के ग्रामीण अपने घरों में लगे नल से ही अपने पूरे घर के काम व पेयजल की पूर्ति करते थे….लेकिन अचानक पंचायत के सरपंच ने कुछ लोगी को भेजकर इस मोहल्ले में पानी सप्लाई होने वाले बोरवेल के बिजली कनेक्शन काट दिए…साथ ही इस पम्प को संचालित करने वाले वाले स्टार्टर मेन स्विच को ही उखाड़कर ले गए…..वही मामले पर ग्रामीणो की माने तो सरपंच के इस फरमान से उनकी समस्या तो बढ़ी है…वही इस गर्मी में गांव में लगे हैंडपंप भी जवाब देने लगा है…कुछ ही देर में इस बोर से गंदे व लाल पानी निकलने लगती है….जिसके चलते इस पानी से उनके छोटे छोटे बच्चो के स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ने की संभावना व्यक्त करते नजर आए ……वही ग्रामीणो को चिलचिलाती धूप में अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर पानी भरने हैंडपंप तक आना पड़ता है….जिससे बच्चो पर लू का भी खतरा है
देखे वीडियो
ग्रामीणो के सामने जहां इस वक्त भीषण जलसंकट सामने खड़ी है….वही गांव के सरपँच अपने फैसले पर किसी तरह का पछतावा के बजाय इसके पीछे उस मोहल्ले वालों की दोष बताते नजर आए…सरपंच की माने तो पिछले दो सालों से इस मोहल्ले के लोगो ने टैक्स जमा नही किये है…..जिसके चलते उनका कनेक्शन काटने बात कहते नजर आए…लेकिन दुसरीं तरफ सरपंच के इस निर्णय की जानकारी इस पंचायत के सचिव को जानकारी नही होने की बात कहते नजर आए…जबकि किसी भी पंचायत के ऐसे निर्णय बिना पंचायत के सचिव के होना संभव ही नही है…..मामले की जानकारी जब जनपद सीईओ तक पहुंची तो सीईओ ने मामले के गंभीरता को देख तत्काल ग्रामीणो के घरों के नल कनेक्शन जोड़ने को निर्देश तो जारी कर दिया…लेकिन सीईओ के आदेश पंचायत पहुंचने में कितना वक्त लगेगा ये अभी देखना होगा