बालोद-बैक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारियों के व्यवहार से हितग्राही परेशान हैं। हितग्राहियों का आरोप है कि वृध्दा पेंशन ,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन के राशि के लिए सुबह से शाम तक लोगो को बैक में बैठना पड़ता हैं और स्वसहायता समूह को निरस्त करने की धमकी देना, यह बैंककर्मियों के स्वभाव में शामिल हो गया है। एक मामले में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत बैंक में प्रेषित ऋण प्रकरण एवं बैंक लिंकज प्रकरण के हितग्राहियों के साथ बैंक द्वारा दुव्यवहार एवं पेंशन के लिए अलग से काउंटर बनाकर हितग्राहियों को सुविधा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में बैक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक को ज्ञापन सौपकर बैक कर्मियों के व्यवहार में सुधार नही हुआ तो बैक के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं।
बैक के अधिकारी कर्मचारी हितग्राहियों से करते है दुर्व्यवहार
नगर पालिका उपाध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि शासन की योजना के तहत हितग्राहियों को दीनदयाल अंतुयोदन योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिका परिषद बालोद के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम अंतर्गत प्रेषित बैंक लिकेज प्रकरण ओम स्व सहायता समूह बालोद के प्रकरण को बैंक ऑफ बड़ौदा बालोद भेजा गया था। समूह द्वारा शिकायत की गई है कि उनके साथ बैंक बैंक अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार किया गया तथा स्व सहायता समूह को निरस्त कराने की धमकी दी गई की है।
पेंशन हितग्राहियों को पेंशन के लिए सुबह से शाम तक बैक में बिठाते हैं बैक कर्मी
अनिल यादव ने बताया कि वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन, विधवा पेशन के हितग्राहियों द्वारा शिकायत की है कि बैंक ऑफ बड़ौदा बालोद में पेंशन हितग्राही को पेंशन के लिए सुबह से शाम तक बैंको में बैठना पड़ता है एवं काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। एक तरफ सरकार लोगों को स्व सहायता समूह एवं पेंशन योजना के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना चाह रही है तो दूसरी तरफ बैंको द्वारा हितग्राहियों से दुर्व्यवहार करके उनका मनोबल एवं आत्मसम्मान को ठेस पहुॅचा रहा है। स्व सहातया समूह के दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी / कर्मचारी का यहां से स्थानांतरित किया जाए एंव पेंशन हितग्राहियों के लिए एक अलग से काउंटर बनाकर हितग्राहियों को सुविधा दी जाए साथ ही हितग्राहियों से सभ्यतापूर्ण व्यवहार की जाए। नही तो बैंक के सामने धरना प्रदर्शन किया करने की चेतावनी बैक के प्रबंधक को दी हैं। ज्ञापन सौपने के दौरान गिरीश यादव,खिलेश गौतम, जया यादव,कोमेश्वरी,गोविद यादव,लक्ष्मी सहित अन्य हितग्राही शामिल रहे।