सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र, कन्याओं ने योग्य वर के लिए… फुलेरा सजाकर रातभर तीजहरिन महिलाएं करेगी शिव पार्वती की आराधना
बालोद-जिले में तीज पर्व पर पति की दीर्घायु के लिए उपवास शुरू करने के लिए महिलाओं ने बुधवार की रात करेले की सब्जी खाई। इस दौरान उन्हें आसपास घरों से न्यौता मिला। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह से पूजा के बाद निर्जला उपवास शुरू कीं। दिनभर श्रगार व पूजा की तैयारी के बाद रात को…