बालोद-भाजपा के महामंत्री व भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य के बीच हुए बातचीत का ऑडियो बहार आते ही जिले की राजनीति गरमाने के बाद प्रमोद जैन महामंत्री के पद से इस्तीफे देने के बाद भी अब भी मामला शांत होने का नाम नही ले रही है। जिसको लेकर बुधवार को गुंडरदेही साहू समाज व युवा प्रकोष्ठ ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुंडरदेही तहसील साहू समाज व साहू युवा प्रकोष्ठ द्वारा साहू समाज के पदाधिकारियों व पूर्व विधायको के खिलाफ कथित ऑडियो में अनर्गल शब्दो का इस्तेमाल करने वाले जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल के विरोध में निदा यात्रा निकालकर स्थानीय धमतरी चौक में दोनों नेताओं का पुतला दहन कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए तत्काल प्रमोद जैन व राजू को गिरफ्तार नही की गई तो तहसील साहू गुंडरदेही द्वारा बड़ा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।इस दौरान साहू समाज के लोगो ने नीम का पत्ती कड़वा है प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल….है के नारे लगाए गए। इस अवसर पर साहू के लोगों जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के खिलाफ मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे भी लगाए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद और हाय हाय के नारे तो कुछ भाजपाईयो ने
ज़िलें में भाजपा मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जा रही है। ताजा घटनाक्रम में जिला महामंत्री प्रमोद जैन के इस्तीफे के बाद भी साहू समाज का गुस्सा शांत होता नही दिख रहा। बदली परिस्थितियों में विरोध का स्वर इतना प्रभावी हो चला हैं कि, ना केवल प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल के ऊपर एफआईआर की मांग की गई बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का भी मुखर विरोध करते हुए देखे गए। आज के प्रदर्शन में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार के मुर्दाबाद और हाय हाय के जमकर नारे लगे। इस दौरान भाजपा के एक पदाधिकारी व समाज से जुड़े व्यक्ति द्वारा इस नारे को नही लगाने की बाते कही गई लेकिन आक्रोशित समाज के लोगो ने के सी पवार मुर्दाबाद व हाय हाय के नारों को बंद नही किया तथा राजू अग्रवाल व प्रमोद जैन के पुतले पर जूते चप्पल के बौछारें कर दी।
भाजपा के दोनों नेताओं ने साहू समाज के पदाधिकारियों व पूर्व विधायको को अनर्गल शब्दो का किया इस्तेमाल
गुंडरदेही तहसील साहू संध अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने बताया कि प्रमोद जैन एवं राजू अग्रवाल द्वारा साहू समाज के पदाधिकारियों व पूर्व विधायको को अपशब्दों का एवं अपमान जनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। साहू समाज के लिये गंदी गाली का उपयोग किया गया है। इसी प्रकार राजू अग्रवाल द्वारा साहू समाज के लिये गंदे शब्द का प्रयोग किया गया। इस प्रकार प्रमोद जैन एवं राजू अग्रवाल द्वारा साहू समाज को अपमानित करने के आशय से अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिससे समाज आहत हुआ है एवं अपमानित महसूस कर रहा है। जिस संबंध में प्रमोद जैन एवं राजू अग्रवाल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग शासन प्रशासन से की है।
प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल को गिरफ्तार करने साहू समाज ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
रामस्वरूप साहू ने बताया कि प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल के द्वारा साहू समाज के पदाधिकारियों व पूर्व विधायको के ऊपर कथित ऑडियो में अनर्गल शब्दो कस इस्तेमाल किया गया है।जिससे साहू समाज के भावना को कड़ी ठेस पहुँची है।जिसके कारण साहू समाज काफी आक्रोशित है। साहू समाज ने प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने की मांग शासन प्रशासन से की है।वही साहू समाज ने दोनों नेताओं को तत्काल गिरफ्तार नही करती है तो तहसील साहू संध द्वारा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी शासन प्रशासन को दी है।