आम नागरिकों के गुम मोबाईल के संबंध में सायबर सेल बालोद एवं थाना चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिस पर सायबर सेल बालोद टीम द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट दीगर जिलों कवर्धा, कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, महासमुन्द जगदलपुर, कोण्डागांव से रिकवर किया गया। जिसमें 57 नग मोबाईल हैण्डसेट को गुरुवार को पुलिस कार्यालय बालोद में सभी 57 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल हैण्डसेट प्रदाय किया गया।
गुम मोबाईलों को रिकवर करने में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोहित मालेकर प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देवागन आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।