शिक्षक दिवस विशेष- एक शिक्षक ऐसा भी जो पिछले 32 वर्षो से सैनिक सहायता कोष में कर रहें राशि..राष्ट्रभक्ति का अलग मिशाल पेश कर रहा ये शिक्षक
बालोद- आज शिक्षक दिवस पर आपको ऐसे शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राष्ट्रभक्ति के अनुकरणीय उदाहरण है। हालांकि ये अभी रिटायर्ड हो चुके है। इनका बचपन से मन था सैनिक बन देश की सेवा करना, लेकिन शारीरिक मापदंड नियमो के अनुरूप नही होने से ये शिक्षक बन गए। कहा गया है…