प्रदेश रूचि


हाल ही में चोरी के मामले में जेल से आया था बाहर ..सामने से आती ट्रेन देख पटरी पर लेट गया… फिर किया हुआ…पढ़े पूरी खबर

बालोद ….बालोद रेलवे स्टेशन से करीब 1 किमी दूर पाररास बुढ़ापारा अंडर ब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर लेटकर एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास का मामला सामने आया है । घटना में पाररास निवासी युवक लक्ष्मीनारायण गंधर्व के सिर पर चोट तथा हाथ का एक उंगली कटने की जानकारी सामने आई है । घटना के बाद युवक को बालोद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार जारी है। स्थानीय लोगो कि माने तो युवक कुछ दिनों पहले ही चोरी के मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था।

दरअसल पूरा मामला सोमवार 1 सितंबर का है जब रायपुर से ताडोकी जाने वाली ट्रेन रात 9 :30 बजे बालोद रेलवे स्टेशन से ताडोकी के लिए निकली इस बीच ट्रेन स्टेशन से आगे कुछ दूर निकलने के बाद रफ्तार पकड़ी थी तभी अचानक ट्रेन चालक की नजर युवक पर पड़ी युवक रेल पटरी के बीच लेटा हुआ था । जिसके बाद ट्रेन चालक ने ट्रेन को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रेन पूरी रफ्तार पकड़ लेने के कारण ट्रेन का इंजन और एक बोगी युवक के ऊपर पहुंच चुका था ।जिसके बाद ट्रेन चालक गाड़ी को खड़ी कर बालोद रेलवे के कर्मचारियों को सूचना दिए जिसके बाद स्थानीय कर्मचारी मौके पर पहुंचकर युवक को पटरी से बाहर निकाले और युवक को बालोद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन युवक के हाथ का उंगली कट जाने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस घटना के चलते ट्रेन करीब 2 घंटे तक खड़ी रही जिसके चलते यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

युवक पूर्व में भी अपराधिक मामलों में जा चुका है जेल

बालोद के पाररास निवासी लक्ष्मी नारायण गंधर्व को 11 मार्च को बालोद पुलिस ने 2 अलग अलग चोरी के मामले में किया गिरफ्तार किया था । बालोद पुलिस शहर में पेट्रोलिंग के दौरान बुढ़ापारा बालोद के पास युवक पुलिस को देखकर भाग रहा था। जिसे पकड़कर थाने लाया गया और पूछताछ पर आरोपी ने दिनांक 20.02.2024 को ग्राम कोरगुड़ा से मोटर सायकल पैषन प्रो. क्रमांक सीजी 24 जे 5883 को चोरी कर रेंघई जाने वाले मार्ग पर छोड़कर भाग जाने तथा दिनांक 29.02.2024 को वटकेष्वर षिव मंदिर बंजारी धाम जुंगेरा में मंदिर अंदर के आलमारी से 3000 रू नकदी चोरी किए जाने के मामले को स्वीकार किया।था जिसके चलते दोनो मामलो में बालोद पुलिस युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा था। मामले में कुछ दिन पहले ही युवक जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था। स्थानीय लोगो कि माने तो आरोपी पाररास में अकेले ही रहता है तथा पूर्व में भी चोरी के मामलो में जेल जा चुका है । कयास लगाया जा रहा है मानसिक रूप से परेशान होने के कारण युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया बहरहाल अब मामले की तफ्तीश बालोद रेलवे तथा स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी वही मामले में युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास के मामला के तहत कार्यवाही की जा सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!