प्रदेश रूचि


*30 लापरवाह वाहन चालकों से वसूला गया 13,300 रू.का जुर्माना*

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद एस.आर.भगत के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के मार्गदर्शन में, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर के नेतृत्व में यातायात बालोद द्वारा मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आम जनों कों यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। जिले में चलाएं गए मोटर वाहन चेकिंग में 30 लापरवाह वाहन चालकों पर 13,300 रू. जुर्माना वसूल किया गया है। शराब सेवन कर ‘कार’ वाहन क्रमांक CG 07 AM 0001 चलाने वाले शराबी चालक सूरज कुमार पिता कुंवर सिंह उम्र 40 साल साकिन जेवरतला थाना देवरी जिला-बालोद (छ0ग0) के विरूद्व कार्यवाही कर आज दिनांक 04.09.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा चालक सूरज कुमार को 10,000 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालक का लायसेंस संबंधित परिवहन विभाग को पत्र भेजकर निलंबन भी कराया जा रहा है।

यातायात पुलिस बालोद आम नागरिकों व वाहन चालकों से अपील करता है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करे, यातायात नियमों का पालन करे, रात्रि में वाहन चलाते समय अपर डिपर का प्रयोग करे, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावे एवं वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज हमेशा अपने साथ रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!