बालोद–छत्तीसगढ़ में भाजपानीत सरकार के 9 माह में प्रदेश की महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं। प्रतिदिन प्रदेश में कहीं ना कहीं बलात्कार/ सामूहिक बलात्कार की घटना होना आम हो गया है ।सबसे बड़ी दुर्भाग्य जनक बात है कि प्रदेश की राजधानी में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है। रायपुर में नया बस स्टैंड में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है, दूसरे दिन रिपोर्ट लिखी जाती है लेकिन सामूहिक बलात्कार को बलात्कार बता दिया जाता है पुलिस के द्वारा अपराधियों को सजा देने के बजाय बचाया जा रहा है।
ऊक्ताशय के उद्गार बालोद जिला कांग्रेस भवन में एक पत्र वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रतिराम कोसमा, महामंत्री धीरज उपाध्याय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरुटी युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अंचल प्रकाश साहू ने कहा। वार्ता में कोषमा ने बताया कि बीते 8 माह में प्रदेश में महिलाओं के प्रति 3094 अपराध हुए जिसमें 600 से अधिक बलात्कार की घटना है ,जो की अत्यंत शर्मनाक है। भिलाई के डीपीएस स्कूल में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार की घटना हो गई बिना फिर के पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को जानकारी दिया गया जबकि पास को एक्ट में प्रावधान है कि ऐसी कोई घटना होने पर पहले फिर होना चाहिए उसके बाद जांच होनी चाहिए जबकि बच्ची के साथ हुई घटना की पुष्टि दो- दो डॉक्टरों ने की कि बच्ची के निजी अंग में चोट है कुछ तो गलत हुआ है। हम पूछना चाहते हैं कि पुलिस ने FIR कब किया मेडिकल बोर्ड का गठन कब किया, बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण कब किया गया, और घटना सरकार के संज्ञान में था तो सरकार ने क्या कार्रवाई की। पास्को में FIR किए बिना क्लीन चीट देने वाले पुलिस अधीक्षक पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
भिलाई की घटना से इतर जयपुर की नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार, कोंडागांव की महिला के साथ दुराचार होने के 20 दिन बाद भी FIR का नहीं लिखा जाना। बंगाल की घटना पर प्रतिक्रिया देने वाले भाजपाई छत्तीसगढ़ की दुष्कर्म की घटनाओं पर मौन साधे हुए हैं ।इस मामले में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि हम अपनी बहन बेटियों की रक्षा की लड़ाई लड़ेंगे, आंदोलन करेंगे, सरकार को महिलाओं की सुरक्षा के लिए मजबूर करेंगे। आज के प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रतिराम कोषमा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा दुबे ,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री धीरज उपाध्याय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरुटी, एवं युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अंचल प्रकाश साहू उपस्थित रहे।