बालोद राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में 50 वर्षीय महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित विधायकों की जांच टीम बुधवार को महासमुंद पहुंची। टीम ने यहां पीड़िता से मुलाकात की और महिला का बयान दर्ज किया। जांच में बालोद जिले के संजारी बालोद की विधायक और जांच कमेटी की संयोजक संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में पामगढ़ विधायक हंसराज हरवंश, भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री सीमा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री डॉ. करुणा कुर्रे, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव संगीता दुबे शामिल थी।
विधायकों ने पीड़िता महिला से घटना की क्रमशः बिंदुवार जानकारी ली। साथ ही सखी सेंटर के पदाधिकारी को पीड़िता को बेहतर स्वास्थ्य और काउंसलिंग करने पर ज़ोर दिया है। जांच टीम के संयोजक संजारी बालोद विधायक मीडिया से रूबरू हुई और कहा कि पीड़िता की स्थिति संतोषजनक नहीं है। भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड मे दुष्कर्म की घटना बहुत ही शर्मनाक है। आज छत्तीसगढ़ में बुजुर्ग, बच्चियां सुरक्षित नहीं है। प्रदेश में 24 घंटे में दुष्कर्म के अनेक घटनाएं घटी है, जो छत्तीसगढ़ साय सरकार की नाकामियों को दर्शाती है। पुलिस गैंगरेप रेप को छिपाने की कोशिश कर रही है। वही संगीता सिन्हा ने कहा कि 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी।