*सावधान ! : गाँव ,तेंदुआ और खौफ….. कहीं सड़क पर ,तो कहीं गाँव के गलियों में घूमते दिखाई दे रहा तेंदुआ….. वन विभाग हुआ अलर्ट,DFO के नेतृत्व में रेंजर और टीम ने किया रात्रि गश्त..!* धमतरी…..जिले के नगरी – सिहावा इलाके में तेंदुए ने जबरदस्त खौफ पैदा कर रखा है। कभी सड़क पर ,तो कभी गाँव के गलियों में घूमते आये दिन तेंदुआ कहीं ना कहीं दिखाई दे रहा है… जिससे लोगों में काफी खौफ है।कुल मिलाकर इलाके में इन दिनों तेंदुआ की मौजूदगी आवाम के लिए डर का पर्याय बन चुका है… लिहाजा शाम के बाद लोगों का घर से निकलना खतरे से खाली नहीं…इधर वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गयी है,और लगातार निगरानी कर मुनादी कराया जा रहा है जिससे लोग सुरक्षित रहे और किसी तरह की कोई घटना ना हो…इसी बीच डीएफओ सतोविशा समाजदार के नेतृत्व में बिड़गुड़ी रेंजर दीपक गावड़े और टीम ने बीते देर रात्रि तक तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में राज्य स्तरीय रात्रि गश्त किये । वहीँ रात्रि में बेवजह ना घूमने लोगों को समझाइश भी दिए..
धमतरी…..जिले के नगरी – सिहावा इलाके में तेंदुए ने जबरदस्त खौफ पैदा कर रखा है। कभी सड़क पर ,तो कभी गाँव के गलियों में घूमते आये दिन तेंदुआ कहीं ना कहीं दिखाई दे रहा है… जिससे लोगों में काफी खौफ है।कुल मिलाकर इलाके में इन दिनों तेंदुआ की मौजूदगी आवाम के लिए डर का…