धमतरी….. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों से छत्तीसगढ़ में धान के अवैध परिवहन को लेकर सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पड़ोसी राज्यों से धान के अवैध परिवहन पर कड़ाई से अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं…जिसके बाद से अधिकारी ,कर्मचारी अलर्ट होकर एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं…वहीँ धमतरी जिला भी उड़ीसा राज्य के सीमा से लगा हुआ है.. जहाँ से धान की अवैध परिवहन की शिकायत भी पहले से आती रही है… जिसको ध्यान में रखते हुए नगरी एसडीएम सी. कौशिक ,एसडीओपी मयंक रणसिंह ने जिला के उड़ीसा सीमा से लगे बोराई वनविभाग के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया… इस दौरान उन्होंने उड़ीसा से आने वाले वाहनों पर निगरानी रख उसे चेक करने कर्मचारियों को निर्देश दिए है.बताया कि आगे भी लगातार चलता रहेगा…