ब्रेकिंग बालोद… बालोद जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर एटीएम तोड़कर चोरी के प्रयास का मामला आया सामने.पूरा मामला बीती रात का बताया जा रहा है .बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधली गांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का पूरा मामला है..घटना में सिर्फ सामने का सटर व एटीएम कैप टूटा हुआ पाया गया.
.मामले की शिकायत बैंक मैनेजर द्वारा बालोद पुलिस को दी जा रही है वही.बैंक मैनेजर के लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटेगी पुलिस इस पूरे घटना से बैंक एटीएम में किसी भी तरह की रुपये के चोरी की पुष्टि नही हुई वही मामले में मिली जानकारी के अनुसार एटीएम के आसपास सीसीटीवी कैमरा भी चालू था वही अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के पतासाजी की जा सकती है