*ईधर रेलवे प्रशासन का पूरा बस्ती उजाड़ने की प्रक्रिया लगभग पूरी..करीब 20 परिवार बेघर. होने के बाद सांसद ने रेलमंत्री से इनके व्यवस्थापन का किये मांग…लेकिन क्या इनकी मांगे होंगी पूरी..*
बालोद… जिले के उड़ियाकेम्प में इधर रेलवे दल बल के साथ पहुंच वर्षो से रेल्वे की जमीन पर काबिज लोगो कब्जा से हटाने बुलडोजर लेकर पहुंच गये लेकिन दुसरीं तरफ कांकेर सांसद मामले में इन जगहों पर रहने वाले लोगो को व्यवस्थापन करने की मांग को लेकर रेलमंत्री से मुलाकात किये पूरे मामले में…