धमतरी….आदिशक्ति मां अंगारमोती गंगरेल में चैत्र नवरात्रि अवसर पर 2321 सर्व मनोकामना ज्योत प्रज्वलित किया गया है। पंचमी कार्यक्रम 6 अप्रैल बुधवार को रखी गई है। अष्टमी हवन का कार्यक्रम 9 अप्रैल संध्या 4:00 बजे आहूत है। ट्रस्ट के संरक्षक एस.पी. शोरी जी संसदीय सचिव एवं विधायक अंतागढ़ अनूप नाग जी की अनुशंसा से अष्टमी अवसर पर पुरानिक साहू कृत माता जी के महिमा पर आधारित लहर गंगा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि में आहूत है। ट्रस्ट समिति द्वारा श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल, प्रसाधन, पार्किंग सुविधा को व्यवस्थित ढंग से किए हैं। समिति द्वारा उपरोक्त अनुसार कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील श्रद्धालुओं से किए हैं। अपील करने वालों में प्रमुख ट्रस्ट के संरक्षक कार्तिक राम उईके, हेमलाल ठाकुर, अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई , उपाध्यक्ष पंकज ध्रुव, सचिव आर.एन. ध्रुव, सहसचिव ढालूराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष ओंकार नेताम, पुजारी गण ईश्वर नेताम, सुधेसिंह बांका मरकाम, तुकाराम मरकाम, वरिष्ठ सदस्य रामजी ध्रुव, कोमल ठाकुर, सरजू राम ठाकुर, सरजू राम परते, मनराखन ठाकुर, शिवचरण नेताम, बलिराम ध्रुव, मानसिंह मरकाम, छेद प्रकाश कौशिल, अर्जुन सिंह कोर्राम, माधव सिंह ठाकुर, जयपाल सिंह ठाकुर, डॉ एआर ठाकुर, श्रीमती कांति नाग, सुदर्शन ठाकुर विष्णु नेताम, भूपेंद्र ध्रुव, हुलारसिंह कोर्राम, पी आर नेताम, लखनलाल ध्रुव, अकबर राम कोर्राम, नकुल नेताम श्रीमती नंदा ध्रुव, गणेश्वर ध्रुव, श्रीमती बुधन्तीन ध्रुव, श्रीमती गीता नेताम, श्रीमती शशि ध्रुव, ललित ठाकुर, समारू नेताम, श्रीमती अनीता ध्रुव द्वारा की गई है।