बालोद- क्रिकेट का महासंग्राम आइपीएल 2022 फिर एक बार शुरू हो चुका है । क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा इस महासंग्राम का आनंद तो लिया जा रहा है इसके साथ ही सटोरियों की भी चांदी हो गई है। 26 मार्च से आईपीएल का मैच शुरू हो गया है। मैच शुरू होते ही सट्टे का कारोबार भी तेजी से फैल गया। प्रदेशरूचि की टीम ने मामले पर जब अलग अलग जगहों से से इस आईपीएल की जानकारी ली तो पता चला कि शहर की गलियों से लेकर मुख्य चौराहों की दुकानों पर सट्टे लगाने व खेलने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। जीत हार के अलावा सर्किल का भी सट्टा खेला जा रहा है। बताया जाता है कि छह ओवर का एक सर्किल (सेसन) माना जाता है। जिसमें कितने रन व कितने विकेट गिरेंगे। उस पर भी सट्टा लगता है। मैच शुरू होने के पहले से ही सट्टा का भाव बढ़ने व गिरने लगता है। चर्चा है कि सट्टा खेलने वाले लोग अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड किए हैं। जो हर गेंद पर मैच में लगने वाले सट्टे के रेट को बताता रहता है। बताया यह भी जाता है कि विकेट गिरने पर भाव कम हो जाता है और चौका-छक्का पड़ते ही भाव बढ़ जाता है। चर्चा तो यहां तक है कि शहर में जो लोग सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं उनके द्वारा ही आईपीएल सट्टा का भी काम किया जा रहा है। उनसे पुलिस अनजान नहीं है, लेकिन कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। यह बात किसी को हजम नहीं हो रही है।
कई युवक पहले भी हो चुके है बर्बाद
आईपीएल के चक्कर मे बुके तो मालामाल होते है लेकिन जिले के कई युवा इस आईपीएल में लाखों कमाने के चक्कर मे लाखो रुपये गंवा चुके है..बालोद जिले के कई ऐसे संभ्रात परिवार के नवयुवक जो अपने दुकानों व व्यवसाय के पैसे आईपीएल में लगाये लेकिन इसमे हारने के बाद लाखो रुपये के कर्जे भी ले चुके है जिसके चलते उधार लेनदेन को लेकर विवाद की स्थिति भी निर्मित हो चुकी है पिछले वर्ष मल भी बालोद जिला मुख्यालय के धनाढ्य एरिया कहे जाने वाले प्रतिष्ठित व्यववसायी के पुत्र का भी आईपीएल में लेनदेन को लेकर आपस मे मारपीट का मामला सामने आया था मामले को लेकर प्रदेशरूचि ने प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी जिसके बाद सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ था
एंड्रॉइड मोबाइल नवयुवकों के लिए बन रहा अभिशाप
आजकल ज्यादा स्कूली बच्चों के हाथों में एंड्राइड मोबाइल फोन देखा जा सकता है और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जैसे फ़ोनपे, paytm, गूगल पे ऐसे तमाम एप्प के अलावा आईपीएल सट्टा एप्प भी इन युवाओ के मोबाइल पर देखा जा सकता है और ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से युवावर्ग लगातार अपने कैरियर तबाह कर रहे है
पुलिस ने अब तक नही की कोई कार्यवाही
आईपीएल मैच को लेकर पूरे जिले में जहाँ सट्टा का बाजार गर्म है वही बालोद जिले के पुलिस विभाग इन सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही करने में अब तक विफल नजर आई है
क्या गोपनीय सूचना शाखा साइबर सेल भी है इससे बेखबर
पुलिस विभाग का अपना गोपनीय शाखा,साइबर सेल भी होता है जिनके पास जिले के तमाम आपराधिक गतिविधियों की जानकारी होती है लेकिन आईपीएल जैसे खेल के नाम हाई प्रोफाइल सट्टा किंग्स तक बालोद पुलिस अब तक पहुंच नही पाई तो क्या ये माना जाए जिले में सट्टा का कारोबार पूरी तरह बंद है और क्या यह संभव है….? शायद हर किसी का जवाब भी नही ही मिलेगा ..लेकिन इन सब के बावजूद जिले के बालोद दल्लीराजहरा गुंडरदेही गुरुर अर्जुन्दा व अन्य ग्रामीण इलाकों में।सक्रिय आईपीएल सट्टा खेलने खिलाने वाले खाईवालों तक पुलिस क्यो पहुंच नही पाई ..बहरहाल देखना होगा बालोद पुलिस आईपीएल सटोरियों पर शिकंजा कसने आगे किस तरह की रणनीति अपनाती है
सम्मानीय तथाकथित कलमकारों से आग्रह समाचार चोरी न करे