प्रदेश रूचि

गुरुर ब्लाक के बबीता ने हासिल की पीएचडी उपाधि, बबीता का पति लेबनान में रह चुके है शांति दूतसंडे ऑन साइकिल..बालोद पुलिस ने साइक्लिंग के जरिए दिया फिटनेस का डोज.. एसपी एएसपी सहित इन आलाधिकारी नजर आए साइक्लिंग करते..Balod:- रामनवमी के एक दिन पहले शहर में निकली भगवा बाइक रैली…रामजन्मोत्सव पर शहर में निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा..तैयारी पूरी..पढ़े पूरी खबरबस्तर दौरे पर गृहमंत्री का बड़ा ऐलान..बोले ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव को अगले वर्ष मोदी सरकार 12 श्रेणियों में मनाएगी, और देशभर के आदिवासी कलाकार होंगे शामिल…मोदी सरकार मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सलवाद से मुक्त कराने के प्रति कटिबद्धअष्टमी पर माता देवालयों में हुआ हवन पूजा..गंगा मइया मंदिर में एक साथ 13 सौ से अधिक कन्याओं नें किया कन्याभोज


छग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश

बालोद।राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को अपने दो दिवसीय बालोद प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात राज्यपाल ने ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ अभियान के अंतर्गत कलेक्टोरेट परिसर में मौल श्री का पौधा रोपा।इस दौरान राज्यपाल द्वारा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और हितग्राहियों व लखपति दीदियों से मुलाकात किया गया।
उन्होंने जिले में संचालित शिक्षा, स्वास्थ्य,प्रधानमंत्री सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली और उनके सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।रमेन ने डेका ने कहा कि बालोद जिला आया था,जो यहां वाटर लेबल डाउन है।इसके लिए आप लोगों को सहायता की आवश्यकता है।इस लिए जागरूकता पैदा करना पड़ेगा।और इसमें लोगों को भी साथ देने की आवश्यकता है। समीक्षा बैठक में कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रावल,दुर्ग रेंज के आई जी रामगोपाल गर्ग,एसपी एस आर भगत सहित जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!