बालोद… जिले के उड़ियाकेम्प में इधर रेलवे दल बल के साथ पहुंच वर्षो से रेल्वे की जमीन पर काबिज लोगो कब्जा से हटाने बुलडोजर लेकर पहुंच गये लेकिन दुसरीं तरफ कांकेर सांसद मामले में इन जगहों पर रहने वाले लोगो को व्यवस्थापन करने की मांग को लेकर रेलमंत्री से मुलाकात किये पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से भेंट कर दल्लीराजहरा एवं बालोद में रेलवे लाइन से प्रभावित ऐसे अनेक परिवार जो कि कई दशकों से रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि में निवास कर रहे हैं, उन्हें रेलवे विभाग द्वारा बेदखली का आदेश दिया जा रहा है सांसद मंडावी ने रेल मंत्री जी को अवगत कराया कि बेदखली से हजारों परिवार बेघर बार हो जाएंगे अतः ऐसे परिवार के पुनर्वास के लिए सांसद ने रेल मंत्री से भेंट कर उन गरीब परिवारों के लिए पुनर्वास हेतु उचित पहल करने का निवेदन किए। सांसद मोहन मंडावी ने केवटी अंतागढ़ से वाया नारायणपुर कोंडागांव जगदलपुर रेल विस्तारीकरन को भारतीय रेल बजट में 500 करोड़ रु प्रावधान किए जाने के लिए रेल मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किए। इस अवसर में सांसद मोहन मंडावी के साथ हिमाद्री सिंह सांसद शहडोल भी भी थी।