शराबी पति ने दुसरीं पत्नी लाने के नाम पर की अपनी ही पत्नी की बेरहमी से इतनी करदी पिटाई कि108 एम्बुलेंस से भेजना पड़ा अस्पताल.. शराबी पति के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटौद निवासी मनोज यादव बीती रात्रि को शराब के नशे में धृत होकर अपनी पत्नी को धर को निकलने और दूसरी पत्नी लाने की धमकी देते हुए मारपीट करने के मामले सामने आया है।प्रार्थिया अपने पति के खिलाफ आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की रिपोर्ट…