बालोद-जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में 16 जून की रात्रि को ग्राम कुसुमकसा के ही स्थानीय निवासी जगत कोरेटी द्वारा अपनी माँ को उल्टा सीधा बोल रहा था इस बीच कुसुमकसा सरपँच व उपसरपंच अपने साथियों के साथ पहुचकर गाली गलौज करने के बाद युवक द्वारा पुलिस शिकायत करने के बाद युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ पैर को बाधकर लाठी डंडे और लात धुसो से मारपीट करने के मामले सामने आया है।
मामले में प्रार्थी को मारपीट में ज्यादा चोट आने पर उसके भाई ने चिखलाकसा अस्पताल में भर्ती किया।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ धारा 147,148,149,294,323,342,506 के तहत मामला दर्ज कर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जगत राम कोरेटी पिता मंगलू राम उम्र 30 साल ग्राम कुसुमकसा निवासी ने बताया कि 16 जून को रात्री करीब 7 से 8 बजे के बीच शांती नगर चौक कुसुमकसा के पास मै शराब के नशे में अपनी मां को उल्टा सीधा बोल रहा था उसी समय गांव के सरपंच शिवराम सिंह सिंद्रामें, उप सरपंच दीपक यादव , जागेश्वर कोरेटी , गौकरण धनेलिया , भौरू गोंटा, धनउ पाटा , राजेन्द्र पोटाई, उमेन्द्र सिंह मंडावी, भुनेश्वर पोटाई एवं अन्य लोग आकर मुझे गाली गलौज क्यों करता है कहते हुए लात घुसों व लाठी डंडो से मारपीट करने लगे मेरे द्वारा विरोध करने पर उप सरपंच दीपक यादव, जागेश्वर कोरेटी द्वारा मेरे हाथ पैर को रस्सी से बांधकर लात घूसों से मारपीट कर रहे थे मारपीट करने के दौरान सारे लोग गालिया दे रहे थे मै उनके मार पीट से दर्द के कारण जमीन पर गिर गया तब वे लोग धमकी दे रहे थे कि पुलिस में रिपोर्ट करेगा तो जान से मार देगें कुछ देर बाद पुलिस वाले आकर मुझे थाना लेकर आये थे तब भी वे लोग पीछे पीछे थाना आकर मेरे विरूद्ध ही गलत जानकारी थाना में दिया गया।