प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


दल्लीराजहरा के लोगो की बढ़ी चिंता भालू को पकड़ने में वन विभाग हुआ असफल,घर से निकलकर भालू रेलवे पटरी की ओर भागा.

 

,बालोद- जिले के दल्लीराजहरा वार्ड19 स्थित एक मकान में भालू के घुसने की खबर के बाद जहाँ लोगो मे दहशत की स्थिति निर्मित थी..वही मिली जानकारी के अनुसार घर के अंदर घुसे भालू अब घर से निकल चुका है लेकिन इससे अब स्थानीय लोगों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार भालू को पकड़ने पहुंची वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नही होने के चलते भालू को पकड़ने असफल प्रयास किया गया तथा घर मे घुसे भालू को घर बाहर निकालने प्रयास तो किया गया लेकिन इस बीच भालू बाहर निकल कर रेल्वे पटरी के किनारे से सुभाष चौक की ओर आगे बढ़ने की बात सामने आई है वही मामले पर दल्लीराजहरा वन विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है विभागीय लोगो के द्वारा भालू को रेस्क्यू कर पकड़ने समुचित संसाधन नही होने है भालू वहां से भाग निकलने में कामयाब रहा तो वही अब लोग भी भालू के पतासाजी में जुटे हुए है अचानक भालू के वार्ड 19 से निकलकर सुभाष चौक की ओर जाने की बातों के बाद इस क्षेत्र के लोगो की चिंता और बढ़ गई है

भालू अपडेट

 

दल्लीराजहरा के घनी आबादी के बीच वार्ड 19 के एक मकान में घुसा भालू..अचानक भालू के पहुंचने से लोगो मे दहशत.. वन विभाग का अमला भी पहुंचा मौके पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!