
चेमन देशमुख बने बालोद जिले के नए भाजपा जिलाध्यक्ष…कार्यकर्ताओ ने किया जोशीला स्वागत
बालोद।भाजपा केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व ने बालोद जिले में चेमन देशमुख को भाजपा की कमान दी गई है। इसकी घोषणा आज जूगेरा स्थित जिला मुख्यालय के स्थित भाजपा कार्यालय में की गई है। जिला संगठन चुनाव अधिकारी नीलू शर्मा द्वारा भाजपा जिला कार्यालय में बंद लिफाफे को खोलकर जिला अध्यक्ष के नाम की विधिवत…