प्रदेश रूचि


वाहन चालक की लापरवाही से स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटी,एक की मौत,10 से अधिक को आई चोट,गाड़ी का बीमा भी खत्म

बालोद-साल के अंतिम दिन बालोद जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहा स्कूली बच्चों से भरी वाहन पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई ।वही इस पूरी घटना वाहन चालक की लापरवाही बताई जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त स्कुली वाहन में 12 बच्चे सवार थे। जिसमे हादसे में 12 वर्षीय स्कुली बच्चा कुणाल साहू की मौत हो गई … वही 4 बच्चे घायल हुए जिसमे एक ही हालत नाजुक होने के कारण धमतरी रिफर किया गया। बाकी का इलाज गुरुर के समुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराया जा रहा है।सभी बच्चे बालोद जिले के ग्राम निपानी स्थित आत्मानंद शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले है। पूरी घटना गुरुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोहपुर के पास घटी ..पूरे मामले में गुरुर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े 08 बजे टाटा मैजिक वाहन क्रमांक सीजी 05 एफ 0663 आत्मानंद स्कूल निपानी में पढ़ रहे 12 बच्चो को लेकर ग्राम सोंहपुर से निपानी स्कूल जा रही थी कि ग्राम सोंहपुर के पास वाहन चालक संजू साहू द्वारा वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाने से गाड़ी पलट गया। वाहन में सवार बच्चो में कुनाल साहू पिता दीनदयाल उम्र 12 वर्ष निवासी बेलोदी थाना बालोद को सिर व गले में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी है एवं कु. यशस्वी पिता दिनेश औधिया उम्र 13 वर्ष, लवराज साहू पिता लिलेश्वर साहू उम्र 10 वर्ष, कु० रावी पिता दिनेश कुमार औधिया उम्र 10 वर्ष को सामान्य चोटें आयी है एवं तोमेश पिता रूपराम साहू उम्र 10 वर्ष के गंधे के पास सुजन होने के कारण रिफर किया गया है। मृतक बालक का पोस्टमार्टम कार्यवाही प्रांरभ हो चुकी है। चालक संजू साहू को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

 

गाड़ी का इंश्योरेंस 2 साल पहले खत्म

 

वही घटना के बाद पूरे मामले की तफ्तीश की गई तो चौकाने वाला मामला सामने आया दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन का 1 साल पहले ही इंश्योरेंस खत्म हो चुका है उसके बाद भी कॉमर्शियल वाहन सड़क पर लगातार दौड़ती रही लेकिन इस पर जिम्मेदारों की नजर नही पड़ी वही आज हुए इस सड़क दुर्घटना ने बालोद सहित धमतरी जिले के यातायात और सड़क परिवहन विभाग की पोल खोलकर रख दी।

 

स्कूली शिक्षा विभाग ने ली जानकारी

इस घटना के बाद जिले के स्कूली शिक्षा विभाग ने पत्र लिखकर वाहन और बच्चो को स्कूल ले जाने की जानकारी ली जिसमे स्कूल द्वारा बताया गया की वहां को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालकों द्वारा निजी तौर पर बच्चो को लाने ले जाने के लिए किराए पर लिया गया गया था । हालाकि इस घटना के बाद पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालक को हिराशत में ले लिया और मामले की तफ्तीस कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!