इधर प्रशासन लोगो से करवाते रहे लॉक डाउन का पालन तो दुसरीं बालोद जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर इस पंचायत में चलती रही अवैध मुरुम खनन
बालोद- जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत जुगेरा के तलाब में सरपँच की मिलीभगत से सफेदपोश माफिया द्वारा लांकडाउन का फायदा उठाकर 15 दिनों तक अवैध मुरुम खनन कर परिवहन किया गया हैं।खनिज विभाग के नाक के नीचे सैकड़ो हाईवा का परिवहन किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार ग्राम…