प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


ढाई साल के हिसाब मांगने निकली भाजपाइयों ने बालोद पालिका से पूछा क्या हुआ तेरा वादा

 

बालोद- नगर पालिका द्वारा जल आवर्धन योजना के तहत शहरवासियों को 2 वर्ष पहले शुद्व पेयजल देने का वायदा किया गया था लेकिन अब तक वायदे को पूरा नही कर पाए जिसको लेकर भाजपा शहर मंडल द्वारा क्या हुआ तेरा वादा वाली वीडियो जारी कर नगर पालिका से जवाब मांगा हैं। वही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी वार्डो के रहवासियों के धर में पहुचकर पालिका द्वारा दो वर्ष पूर्व साफ व फिल्टर युक्त पानी देने का वायदा किया था जो दो वर्ष बाद भी पूरा नही कर पाए इस बात को लेकर भाजपा ने लोगो का प्रतिक्रिया लिया गया जिसको वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया में वायरल किया है।

अधूरी पड़ी जल आवर्धन योजना को सस्ती लोकप्रियता के लिए मुख्यमंत्री ने कर दी उद्धाटन

भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने बताया कि बालोद शहर को आज तक जल आवर्धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। झूठी वाहवाही लूटने के लिए,सस्ती लोकप्रियता के लिए भूपेश की कांग्रेस सरकार ने नगर पालिका में बैठे कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने अधूरे पड़े काम का उद्घाटन कर दिया जो घोर निंदनीय है।

फिल्टर युक्त पानी नही मिलेगा तो हम साथियों के साथ दे देंगे इस्तीफा

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लीला लाले शर्मा ने कहा कि आज से लगभग 2 साल पूर्व पालिका द्वारा 16 जून का हवाला देकर कहा था की लोगों को अगर जल आवर्धन का फिल्टर का पानी नहीं मिलेगा तो हम और हमारे साथी इस्तीफा दे देंगे हमें आज भी मालूम है ना आप इस्तीफा देंगे ना आप देने वाले मगर भाजपा शहर मंडल बालोद की मांग है कि जनता को शुद्ध पेयजल तो दे दीजिए।

शहरवासियों को फिल्टरयुक्त पानी देने में नाकाम रही है पालिका

भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने कहा कि 7 वर्ष पूर्व जब नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी काबिज थी उस समय की अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल जी ने इस जल आवर्धन योजना के लिए ₹270000000 की राशि स्वीकृत की थी परंतु 8 साल से अधिक होने के बाद भी कांग्रेस काबिज नगर पालिका ने लोगों को फिल्टर वाला पानी देने में नाकाम रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!