बालोद- साइबर महकमे की तमाम सख्तियों और व्यवसाथओं के बावजूद जिले में इन दिनों ऑनलाइन ठगी की घटनाएं होना आम सी बात हो गई हैं। जैसे जैसे साइबर सेल द्वारा लोगों में ठगी के तरीकों से बचाव के तहत जागरुकता फैला रहे हैं, वैसे वैसे साइबर ठग ऑनलाइन ठगी के अलग अलग तरीके खोज ले रहे हैं। आमतौर पर ठगी करने वाले पहले खाता धारको के खाता और मोबाइल नंबर निकालते हैं। इसके बाद उनसे संपर्क कर दस्तावेज अपडेट कराने के नाम पर उनके खातों में जमा राशि निकाल लेते हैं। ऐसा ही एक मामला 12 जून को बालोद जिले के महामाया थाने में सामने आया, यहां ठग ने महामाया में पदस्थ पुलिस कर्मी से बातचीत कर मोबाइल एप से बैक के खाते से सिर्फ 5 से 10 मिनट के भीतर ही 08 किश्तों में 89 हजार 986 रुपये उड़ा दिये।
मोबाइल एप से कटा हुआ पैसा वापस आएगा कहकर ठग खाते से उड़ा लिए 89 हजार 986 रुपये
जिले के महामाया थाना के पुलिस कर्मी दिलीप उइके के मोबाइल से मिस्ड कॉल आया जिसके बाद फोन लगाकर नाम पूछने पर हेड ब्रांच न्यू मुंबई से दिपक वर्मा बात कहकर एप से कटा हुआ पैसा वापस आएगा कहकर स्टेट बैंक बालोद के खाते से आठ किश्तों में 89 हजार 986 रुपये मोबाइल एप से धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया है। प्रार्थी दिलीप उइके ने थाने में बचत खाता से 89 हजार 986 रुपये फर्जी तरीके से मोबाईल फोन से बात कर धोखाधड़ी करने वाले दीपक वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिलीप कुमार उइके की रिपोर्ट पर धारा 420,2008, 66 डी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रार्थी दिलीप कुमार उइके ने पुलिस को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालोद के अकाउंट नंबर 30004616965 जिसमें मै फोन पे एप्स चला रहा हूं । 12 जून को सुबह मेरे मोबाईल नंबर 9669360225 अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल नंबर 7866860499 पर मिस्डकाल आया था । तो किसका नंबर से फोन आया करके फोन किया तो मै पूछा आप कौन बोल रहे हो कहां से बोल रहे हो तो मै हेड ब्रांच न्यू मुंबई सेक्टर 3 से दीपक वर्मा मैनेजर बोल रहा हूं तब आप फोन पे एप्स चलाते हो क्या पूछा । तुम्हारे फोन पे एप्स से पैसा कटा है जो वापस होना है तो आप फोन को चालू करो और मै जैसे बोल रहा हूं करते जाना बोला फिर मै वैसे करते गया तो मेरे बैंक अकाउंट नंबर 30004616965 से क्रमश: 4,999 रू, 4999 रू, 9998 रू,9998 रू, 19998 रू, 19998 रू,9998 रू कुल रकम 89,986 रू फर्जी तरीके से धोखाधड़ी कर मोबाइल नंबर 7866860499 से जो अपना नाम दीपक वर्मा बता रहा था जो धोखाधड़ी किया है। मेरे बचत खाता से 89,986 रू फर्जी तरीके से मोबाईल फोन से बात कर धोखाधड़ी किया है उचित कार्यवाही करने थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया है।