बालोद-कांग्रेस कमेटी विधि विभाग बालोद के जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू अधिवक्ता ने अतरिक्त शासकीय लोक अभियोजक छन्नू साहू, अधिवक्ता धीरज उपाध्याय, के साथ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे को ज्ञापन सौंप कर बिरेन्द्र कुमार उसेंडी के बाया पैर के उचित इलाज की मांग की गई ।
जानकारी के अनुसार बिरेन्द्र कुमार उसेंडी निवासी मरकटोला, तहसील डौंडी का बायां पैर दुर्घटना में चोट लगने से विकलांग हो जाने से उसे चलने फिरने में बहुत ज्यादा शारीरिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष संदीप दुबे को ट्विटर कर बताया गया था कि, विगत 13 वर्षों से बैसाखी पकड़ कर चल रहा हु, परन्तु शासन से कोई मदद व ईलाज नही मिला है, ऐसा प्रतीत होता है कि, और लोगों की तरह मैं अपने जीवन मे फिर से चल नही सकूंगा. ऊक्त ट्विटर की जानकारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग प्रभारी संदीप दुबे ने संवेदनशीलता दिखते हुए ततकाल ही संज्ञान लेते हुए, बालोद जिला विधि प्रकोष्ट के अध्यक्ष भेषकुमार साहू को दूरभाष से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी ले कर कलेक्ट्रेर बालोद को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने का निर्देश पर आज ज्ञापन सौंप कर शीघ्र ही उचित ईलाज और सहयोग करने की मांग किया गया।
देखे ट्वीट
आज बीते 13 वर्ष हो गया शासन के तरफ से मुझे कोई लाभ नहीं मिला मैं बिते 13 वर्षों से बैसाखी पकड़ कर चल रहा हूं। मुझे लगता है मैं कभी औरो की तरह नहीं चल पाउंगा 😔😔😔@ragninayak@bhupeshbaghel @MohanMarkamPCC @cg_rti
@Chunni_lal_sahu @Nitinbhansali @srinivasiyc pic.twitter.com/ixG1gSQBah— Birend Usendi (@BirendUsendi) June 15, 2021
उपरोक्त ज्ञापन के बाद तत्काल ही कलेक्टर बालोद ने सम्बंधित अधिकारी को शीघ्र ही मदद व उपचार करने का आदेश मौके पर ही दिया है। कलेक्टर बालोद ने भी ऊक्त ज्ञापन को गंभीरता से ले कर उचित मदद और ईलाज के लिये जो तत्परता दिखाई उस के लिये उपस्थित लोगों कलेक्टर की प्रशंसा अधिवक्तागण गोपी साहू, आशीष जैन, लोकनाथ निषाद, विजय यदु, राजेन्द्र निषाद, पुष्पदेव साहू, जिला लोक अभियोजक प्रशांत पारख, अतिरिक्त लोक अभियोजक चित्रांगद देशमुख , पंकज राजपूत आदि लोगों ने की है।*