राज्योत्सव की तैयारी के बीच एक शिक्षक की करंट लगने से हुई मौत
सारंगढ़/बिलाईगढ़. जिले में राज्योत्सव की तैयारी के बीच एक शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई।शिक्षा विभाग के स्टाल में होर्डिंग लगाते समय ये हादसा हुआ ।सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया।।50 वर्षीय शिक्षक…