सारंगढ़/बिलाईगढ़. जिले में राज्योत्सव की तैयारी के बीच एक शिक्षक की करंट लगने से मौत हो गई।शिक्षा विभाग के स्टाल में होर्डिंग लगाते समय ये हादसा हुआ ।सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया।।50 वर्षीय शिक्षक भगत पटेल की करंट लगने से मौत हो गई।हादसे के सूचना के बाद परिजन व स्टाफ अस्पताल पहुंचे।जहा जांच के उपरांत डॉक्टरों ने भगत पटेल को मृत घोषित किया।मिली जानकारी के अनुसार राज्योत्सव में टेंट साउंड सिस्टम की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के विद्युत विभाग द्वारा की गई थी।जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के ही एक कर्मचारी के करीबी का ठेका होना बताया जा रहा है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल ने भी बिजली की चपेट में आने से ही शिक्षक के मौत की पुष्टि की।
घटना के बाद जिला कलेक्टर धर्मेश साहू अस्पताल पहुंचे।शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना के बाद पूर्व में निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य रूप मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि, टेंट में करंट फैला हुआ था। जिसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई।