*डैम में डूबे दोनों लड़कियों का शव मिला……घटना के बाद SDRF की टीम सहित SDM ,एसडीओपी और पुलिस का चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन…..40 घंटे बाद बाद 40 लोगों की टीम ने शव को बाहर निकाला ,रोते ,बिलखते परिजन भी डटे रहे..!*
धमतरी… सोंढूर डैम डूबे दोनों युवतियां को शव पुलिस ने बरामद कर लिया है.. बिंदिया नागेश का शव पुलिस बीते कल यानी शनिवार को 20 घंटे बाद बरामद किया था… वहीँ 40 घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस और एसडीआरफ कि टीम ने आज तड़के मोनिका नेताम का शव भी बरामद कर लिया…