प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


दो साल बाद फिर माता देवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़…मंदिर समितियों की तैयारी अंतिम चरण पर..कितना खास होगा इस बार की नवरात्रि पर्व..

बालोद- माता के आराधना का सबसे बड़ा पर्व चैत्र नवरात्र इस बार 2 अप्रैल से पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा ….जिसको लेकर मंदिरों में भी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है….. पिछले दो सालों से कोरोनाकाल व लॉक डाउन के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नही थी ….लेकिन अब कोविड नियमों ढिलाई के बाद इस बार मंदिरों में फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेंगे ….वही नवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारी भी अंतिम चरण पर है गंगा मईया मंदिर में 801 ज्योति कलशों की स्थापना दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे से होगी। हवन नौ अप्रैल को व कलश विसर्जन शोभायात्रा 10 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे होगी। मंदिर में प्रतिदिन प्रातः सात बजे से चण्डी यज्ञ एवं दुर्गासप्तशति का पाठ आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री व पंडित वृन्दावन द्वारा किया जाएगा। जिला वहीं, प्रशासन बालोद के सहयोग से रविवार तीन अप्रैल को गंगा मइया धर्ममंच में जिला स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें जनपद स्तर पर विजेता मानस मंडलियां भाग लेगी। जिला स्तर पर विजेता होने वाली मानस मंडलियों को राज्य स्तर पर होने वाली मानसगान प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिदिन दोपहर 2ः30 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय श्री हरिकीर्तन की प्रस्तुति होगी। पांच से छह अप्रैल को चिखली निवासी कीर्तनकार गिरिवर शरण अपनी प्रस्तुति तथा सात से नौ अप्रैल तक अंचल के प्रसिद्घ कीर्तनकार भेन्ड्री निवासी चंद्रहास साहू हरिकीर्तन की प्रस्तुति देंगे।


रात्रि में होगा आकर्षक कार्यक्रम

रात्रिकालिन आकर्षण के रूप में प्रतिदिन रात्रि 10 से 12 बजे तक विभिन्न छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पांच अप्रैल को जय शंभु शेखर बालिका रामधुन मंडली घोटिया द्वारा शिव-पार्वती विवाह पर प्रस्तुति, छह अप्रैल को छत्तीसगढ़ी लोककला नाचा पार्टी घीना द्वारा सौतेली मां शीर्षक पर प्रस्तुति, सात अप्रैल को जनजागरण फाग मंडली अरमरीखुर्द द्वारा सीता स्वयंवर प्रसंग पर फाग की प्रस्तुति, आठ अप्रैल को मनमोहना रामधुनि मंडली सोहतरा द्वारा बालि उद्धार प्रसंग पर संगीतमय रामधुनि की प्रस्तुति दी जायेगी। नौ अप्रैल को गोपाल बलराम नाचा पार्टी निपानी द्वारा सिंदुर की रक्षा शीर्षक पर रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी।


रामधुनि मैजिक शो का विशेष कार्यक्रम आयोजित

रामनवमी के पावन अवसर पर 10 अप्रैल को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक विशेष प्रस्तुति के रूप में रामधुनि मैजिक शो युक्त का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जादूगर ईश्वर साहू व जय बजरंग रामधुनि परिवार पचपेड़ी अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे। प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक अंचल के विभिन्न माता सेवा गायन पार्टियों द्वारा मातासेवा गीत की प्रस्तुति होगी। इसके बाद शाम 7 बजे प्रतिदिन मां भगवती गंगा की आरती की जाएगी। शनिवार नौ अप्रैल को महाअष्टमी के अवसर पर कन्याभोज दानदाताओं एवं मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा। मंदिर परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग बालोद द्वारा प्रतिदिन प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मेला परिसर में अन्नपूर्णा दालभात सेवा संचालित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!