रात्रि में होगा आकर्षक कार्यक्रम
रात्रिकालिन आकर्षण के रूप में प्रतिदिन रात्रि 10 से 12 बजे तक विभिन्न छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें पांच अप्रैल को जय शंभु शेखर बालिका रामधुन मंडली घोटिया द्वारा शिव-पार्वती विवाह पर प्रस्तुति, छह अप्रैल को छत्तीसगढ़ी लोककला नाचा पार्टी घीना द्वारा सौतेली मां शीर्षक पर प्रस्तुति, सात अप्रैल को जनजागरण फाग मंडली अरमरीखुर्द द्वारा सीता स्वयंवर प्रसंग पर फाग की प्रस्तुति, आठ अप्रैल को मनमोहना रामधुनि मंडली सोहतरा द्वारा बालि उद्धार प्रसंग पर संगीतमय रामधुनि की प्रस्तुति दी जायेगी। नौ अप्रैल को गोपाल बलराम नाचा पार्टी निपानी द्वारा सिंदुर की रक्षा शीर्षक पर रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी।
रामधुनि मैजिक शो का विशेष कार्यक्रम आयोजित
रामनवमी के पावन अवसर पर 10 अप्रैल को दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक विशेष प्रस्तुति के रूप में रामधुनि मैजिक शो युक्त का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें जादूगर ईश्वर साहू व जय बजरंग रामधुनि परिवार पचपेड़ी अपनी आकर्षक प्रस्तुति देंगे। प्रतिदिन शाम 5 बजे से 7 बजे तक अंचल के विभिन्न माता सेवा गायन पार्टियों द्वारा मातासेवा गीत की प्रस्तुति होगी। इसके बाद शाम 7 बजे प्रतिदिन मां भगवती गंगा की आरती की जाएगी। शनिवार नौ अप्रैल को महाअष्टमी के अवसर पर कन्याभोज दानदाताओं एवं मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया जाएगा। मंदिर परिसर में जिला स्वास्थ्य विभाग बालोद द्वारा प्रतिदिन प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। मेला परिसर में अन्नपूर्णा दालभात सेवा संचालित किया जाएगा।