बालोद-पूज्य सिंधी पंचायत ने शनिवार को झूलेलाल जयंती को परंपरागत रूप से मनाया। इससे पूर्व शनिवार को दोपहर में पूज्य सिंधी पंचायत,सिंधी समाज के युवा विंग व महिला विंग के सयुक्त तत्वाधान में शहर में भगवा झंडे के साथ भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई। बता दे कि आज शाम साढ़े 6 बजे शहर में भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा गांजे बाजे के साथ निकली जाएगी। वहीं रैली में बड़ी संख्या में समाजिक लोग शामिल हुए। सिंधी समाज ने आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की थी। जयंती के अवसर पर समाज के कारोबारियों ने दुकानें बंद रखी और पूरे धार्मिक रिवाज से जयंती को मनाया। महिलाओं में झूलेलाल जयंती को लेकर खासा उत्साह रहा। युवाओं ने मोटर साइकिल रैली निकालकर जयंती के उत्साह को दोगुना कर दिया। सिंधी समाज के लोगो ने जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी। रैली सिंधु कालोनी धर्मशाला से प्रारभ हुआ जो शहर के धड़ी चौक, पुराना बस स्टैंड,सदर रोड, हलधर चौक, रामदेव चौक, मोखला माझी मंदिर, इंदिरा चौक, नांदगांव रोड, जयस्थभ चौक, गंगासागर तलाब, नया बस स्टैंड से होते हुए वापस सिंधी कालोनी धर्मशाला में समापन किया गया।
रैली में प्रमुख रूप से सिंधी समाज अध्यक्ष श्याम माधवानी मुकेश ओटवानी, संजय कल्याणी, शंकर चेनानी, बलराम , पंकज बजाज ,पुनीत लालवानी, विक्की लालवानी, हरि चेनानी, पीयूष आहूजा ,विकास आहूजा, सोहन अहूजा, प्रशांत परचानी ,विजय लुल्ला, जय माधवानी, कमलेश वाधवानी, गट्टू माधवानी ,प्रताप बजाज नरेंद्र बजाज सहित सिंधी समाज के लगभग 100 घर के सदस्य शामिल थे।