प्रदेश रूचि


सैर कर लौटते समय बांध में डूबा नाव..दो युवतियां लापता…7 युवक युवती नाव में थे सवार…

धमतरी….. सोंढूर डैम में दो लोगों के डूबने से इलाके में सनसनी फैल गयी है… घटना आज दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है… मिली जानकारी के गरियाबंद के धवलपुर से शादी कार्यक्रम में शामिल होने लोग बेलरबाहरा आए थे…जिनमें से तीन लड़के और 4 लड़कियां 7 लोग सोंढूर डैम घूमने चले गए…और नाव मे सवार होकर डैम का सैर का वापस किनारे की लौट रहे थे तभी नाव में पानी भरता देख दो लड़के नाव से छलांग लगा दिए… जिससे नाव पलट गया…इस घटना में 5 लोग सुरक्षित बाहर निकल गए जिसमें एक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीँ दो लोग मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गए जिनकी तलाश की जा रही है…सूचना मिलते ही नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह और मेचका थाना प्रभारी मथुरा सिंह ठाकुर टीम के साथ तत्काल मौके पहुँचे वहीँ एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जो मौके पर पहुँच रही है… इधर इस घटना के बाद से सोंढूर डैम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!