माफियाओं पर प्रशासन की मेहरबानी का नतीजा….बिना मानसून के तालाब व पोखर में तब्दील हुआ बालोद जिला मुख्यालय का यह कालोनी… अवैध कालोनी पालिका ने टैक्स लेकर कर दिया वैध…लेकिन वार्डवासियों के समस्याओं को लेकर जिम्मेदार मौन
बालोद-भूमाफिया द्वारा रेरा के नियमों को ताक पर रख कर कृषि भूमि पर अवैध तरीके से वार्ड 2 रेल्वे स्टेशन स्थित गणपति नगर विकसित की गई कॉलोनी की सड़कें बूढ़ा तलाब से छोड़े गए पानी और बेमौसम बारिश से तालाब बन गई हैं। दर्जनों घरों में दो से तीन फीट तक बारिश का पानी भर…