प्रदेश रूचि


*अचानक हुई बारिश से लोगो को गर्मी मिली राहत…लेकिन इस बारिश ने बालोद नगर पालिका के इन दावों और व्यवस्था की भी खोली पोल पढ़े ये खबर*

बालोद-बालोद जिले में आसमान में दिन भर तेज धूप खिली रहने के बाद शाम को अचानक ही काले बाद छा गए और तेज हवाओं के साथ लगभग एक धंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। एक धंटे से अधिक तक हुई बारिश ने लोगों को उमस व गर्मी से राहत दिलाई। बारिश के चलते तापमान का पारा भी नीचे आ गया।मई के महीना आधा बीत चुका है और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर में झुलसा देने वाली धूप के साथ उमस व गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। मौसम के बार-बार करवट बदलने और कभी तेज धूप तो कभी बादलों छाने के साथ ठंडी हवा के चलने से तापमान में गिरावट आ रही है। बुधवार को सुबह से ही मौसम साफ था और दोपहर में तेज धूप और गर्मी से लोगों का बुरा हाल था। शाम 6 बजे अचानक ही आसमान बादल में छा गए और आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। अच्छी बारिश के कारण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली ही। दूसरी ओर खेती-किसानी को इससे एक बार फिर नुकसान पहुंचा है। खेतों में फसल की कटाई में जुटे किसानों के लिए एक बार फिर बारिश आफत बनकर बरसी। बरिश के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा।


बारिश ने खोली पालिका की पोल

इस वर्ष की पहली बारिश ने नगर पालिका की दावे की पोल खोल दी कई स्थानों के नाली के ऊपर से पानी बह रहा था जिसके कारण सड़को में गंदगी पसरी रही।नगर के सभी चौक चैराहों में बारिश का पानी जाम होने से लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।नगर पालिका द्वारा नाली की साफ सफाई नही किए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई हैं इसके लिए लोग पालिका को दोषी मान रहे हैं।बालोद के कई वार्डो में जल भराव हो गया हैं जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वही बारिश के दौरान लोगो की नाराजगी सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिली बारिश के दौरान शहर की नालियों से गंदे पानी सड़को और घरों के भीतर घूस रहे थे  जिससे एक बार फिर बालोद नगर पालिका के सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी ये वीडियो शहर अन्य वार्डो के अलावा खुद नगर पालिका अध्यक्ष के वार्ड की बदहाली को सामने लाकर रख दिया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!