प्रदेश रूचि


*IG ओ. पी. पाल का इंस्पेक्शन : :…नक्सल प्रभावित थाना,CRPF और CAF कैंप पहुँचे….. नक्सल सहित अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने दिए निर्देश…..!*

 

धमतरी….पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज ओमप्रकाश पाल (भा.पु.से.) ने बुधवार को जिले के अंतिम छोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना बोराई एवं सीआरपीएफ कैंप बोराई , बिरनासिल्ली और बहीगांव कैंप का औचक निरीक्षण किया गया…वहीँ बोराई चेक पोस्ट पहुँचकर, सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले अवैध गांजा,धान, शराब परिवहन पर और तस्करों पर नकेल कसने ,निगाह रख सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए..

.साथ ही नक्सली गतिविधियों से निपटने लगातार सर्चिंग किए जाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए..वहीँ सीआरपीएफ के अधिकारियों को लगातार सर्चिंग गश्त कर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही आसूचना संकलन मजबूत करने पर भी जोर दिया गया…इस दौरान पुलिस एसपी प्रशांत ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक नक्सल आर.के .मिश्रा, एवं सीआरपीएफ कैम्प बिरनासिल्ली एवं बोराई कैंप प्रभारी एवं सीएएफ.कैंप बहीगांव के अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी साथ रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!