
ग्रामीणों के चक्काजाम से दिनभर बीएसपी का कार्य हुआ प्रभावित.. प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद टला चक्काजाम
बालोद- बालोद जिले केआदिवासी विकासखंड डौंडी के ग्राम आड़ेझर के ग्रामीणों के द्वारा मंगलवार को महामाया और दुलकी माइंस जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किए जाने के कारण बीएसपी प्रबंधन की महामाया और दुलकी माइंस में आयरन ओर का परिवहन दिनभर ठप्प पड़ा रहा। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला…