प्रदेश रूचि

*कृषि विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार… मामले को आज ही प्रदेशरूचि ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित.. पढ़े पूरी खबर..*

बालोद- कृषि विभाग में भृत्य के पद में नौकरी लगाने के नाम पर 2.50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को बालोद पुलिस ने शुक्रवार को रायपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा हैं।

 

धोखाधड़ी के प्रकरण में पर पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बालोद मनीष शर्मा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम तैयार किया गया। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गाजेश्वर साहू पिता हिरामन साहू उम्र 27 साल ग्राम कजराबांधा थाना रनचिरई ने लिखित आवेदन रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी नारद नागवंशी और श्रीमती यशोदा साहू ग्राम परसोदा थाना बालोद के द्वारा प्रार्थी को कृषि विभाग में मृत्य पद में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार लेकर धोखधड़ी करना व रकम वापसी का मांग करने पर प्रार्थी को  गाली देकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना बालोद में धारा 420, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले पर प्रदेशरूचि ने आज ही खबर प्रमुखता से किया था प्रकाशित

मंडी में नौकरी लगाने के नाम पर ढाई लाख का धोखाधड़ी… नौकरी नही मिली अपने पैसे के लिए 6 सालों तक घूमता रहा पीड़ित…बालोद थाने में दर्ज हुआ मामला

 

उक्त प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए थाना बालोद का एक विशेष टीम तैयार कर रायपुर टीम रवाना किया गया था, टीम द्वारा आरोपी के संबंध में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर आरोपी नारद प्रसाद नागवंशी पिता सुन्ना राम नागवंशी उम्र 59 साल ग्राम जमुनिया पोस्ट उरथन तहसील परासिया जिला छिन्वाड़ा (मध्यप्रदेश), वर्तमान पता सत्यम विहार कालोनी महादेव घाट रायपुर रोड़ थाना डी.डी. नगर रायपुर जिला रायपुर, आधार कार्ड के आधार पर पता ग्राम भोथली पोस्ट सांकरा थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग, और यशोदा साहू पति स्व. लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 39 साल स्वाईपाता ग्राम परसदा (झलमला) थाना व जिला बालोद वर्तमान में सत्यम विहार कालोनी महादेव घाट रायपुर रोड़ थाना डी.डी. नगर रायपुर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया। उक्त प्रकरण की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक  मनीष शर्मा, सउने बरम भुआर्य, महिला प्रधानआरक्षक देवकुमारी साहू, आरक्षक भोपसिंह साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!