बालोद-जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम कजराबांधा निवासी जागेश्वर साहू को कृषि उपज मंडी दुर्ग में भृत्य की नोकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख 50 रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया है।प्रार्थी जागेश्वर साहू ने 2 लाख 50 हजार रूपये की ठगी करने वाले नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के खिलाफ कार्यवाही करने बालोद थाने में लिखित आवेदन दिया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर नारद नागवंशी व यशोदा साहू के खिलाफ धारा 294,34,420,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। जागेश्वर साहू ने पुलिस को बताया कि 05 वर्ष पूर्व नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू, निवासी ग्राम परसदा (झलमला) से मुलाकात हुई थी। इस दौरान नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा कृषि उपज मंडी समिति दुर्ग में भृत्य के पद पर नौकरी लगा देने की बाते कही गई और एक आवेदन पत्र दिया, उक्त आवेदन पत्र को भरकर अपने पास जमा करने के लिए कहा । जमा करने गया तो नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा उक्त पद के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये का मांग करते हुए कहीं से भी पैसा की व्यवस्था कर तत्काल मेरे पास जमा कर दो एक सप्ताह के बाद तुम्हारी नौकरी लग जायेगी ।
ऊपर तक पहुच बताकर कृषि उपज मंडी दुर्ग में भृत्य की नोकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपये की ठगी
उन दोनों आरोपी के झांसे में आकर 10 अप्रैल 2016 को 2 लाख 50 हजार नारद नागवंशी और यशोदा साहू को दिया था । समय व्यतीत होने के बाद मेरी नौकरी नही लगाये तो नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू से लगातार राशि मांग किया तो नारद नागवंशी के द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया का 01 लाख रुपये का चेक क्रमांक 655494 दिया । उक्त चेक की राशि को निकालने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया गुण्डरदेही में जमा किया तो बैंक कर्मचारी ने बताया कि, नारद नागवंशी के द्वारा अपने खाते को बंद करा चुका है तथा उक्त चेक को फर्जी होना बताया है ।
हमारा काम तो नोकरी के नाम पर लोगो को ठगना
जागेश्वर ने बताया कि 20 मार्च 2022 को नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के पास ग्राम परसदा जाकर राशि का मांग किया तो उक्त दोनों लोगो के द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि, हमारा काम तो नौकरी के नाम पर लोगों को ठगना है तुझे एक पैसा नही देंगे तुझे जो करना है करलो तू कही भी हमारे खिलाफ शिकायत करोगे हमारा कोई कुछ नही बिगाड सकेगा ।हमारा बहुत ऊपर तक पहूंच है । इस प्रकार से नारद नागवंशी एवं यशोदा साहू के द्वारा नौकरी के नाम पर मुझे झांसा देकर 2 लाख 59 हजार रूपये का ठगी किया है ।