कोंडागांव /बालोद- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को दल्लीराजहरा से गिरफ्तार किया है. ठग ने एक युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ ली थी. जानकारी के मुताबिक मामला ग्राम भोयर टोला, थाना दल्लीराजहरा, जिला बालोद का बताया जा रहा है. इस गांव का रहने वाला पवन कुमार बालेन्द्र दिसंबर 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक प्रार्थी से 3 लाख 26 हजार रुपए ले चुका है. प्रार्थी लोकेश कुमार कौशल ने पूरे मामले को लेकर कोंडागांव पुलिस में शिकायत की थी अपने इस शिकायत में बताया था कि वह साल 2020 में दल्लीराजहरा में अपने रिश्तेदार के यहां गया था. यहां पर उसकी मुलाकात पवन कुमार से हुई. पवन ने लोकेश को बताया कि वह रेलवे में गाड़ी( लोको पायलट) चलाने का काम करता है. और लंबे समय से वह कई बेरोजगार लोगों को नौकरी पर लगवाता है. इसके बदले पवन ने लोकेश से पैसे लेने की बात कही.
लोकेश ने पवन की बातों में आ गया और किस्तों में उसे पैसे देने शुरू कर दिए. दिसंबर 2020 से लेकर जुलाई 2021 तक पवन ने लोकेश से कुल 3 लाख 26 हजार रुपए लिए. इसके बाद लंबे समय तक जब नौकरी की बात नहीं हुई तो लोकेश को शंका हुई. इसके बाद जब लोकेश ने पवन से पैसे मांगने शुरू किए तो वह टाल मटोल करने लगा. जब लोकेश को ठगी का शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी पवन के खिलाफ थाना कोण्डागांव में 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया. पुलिस की एक टीम ने पवन को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मामले में पूछताछ के दौरान पवन ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. साथ ही पवन ने अपने खाते में पैसे आने की बात को भी कबूल लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.