बालोद- अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम रौना के एक व्यक्ति को शेयर मार्केट में व्यवसाय के नाम पर पैसा लगाने पर दोगुना लाभ देने की लालच देकर 9 लाख 58 हजार रूपये का धोखाधडी करने के मामले सामने आया है। भुखन निषाद ने अहमदाबाद निवासी सुनीत एन परमार के खिलाफ देवरी थाने में लिखित शिकायत किया है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर सुनीत एन परमार के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। देवरी कृषि विभाग में कृषि अधिकारी पद पर कार्यरत भुखन लाल निषाद ने पुलिस को बताया कि 2019 सितम्बर माह में मेरे परिचित अहमदाबाद गुजरात निवासी अंकित के माध्यम से मेरा परिचय सुनित एन. परमार अहमदाबाद निवासी के साथ मो.न. 95*****1**, 70*****5, 63****×95 के माध्यम से मेरे मोबाईल नंबर 9****295, 9******95 में देवरी में मेरे से पहली बार बातचीत प्रारंभ हुआ तथा शेयर मार्केट में व्यवसाय के नाम पर पैसा लगाने के नाम पर दोगुना लाभ देने का लालच देकर मेरे खाता नंबर एसबीआई- 30*****80 व एचडीएफसी बैंक का खाता नंबर 50*******664 से सुनित एन. परमार के एचडीएफसी खाता नंबर 50*******383 में पहली बार देवरी से नेट बैंकिग के माध्यम से 20 हजार रूपये डाला था, उसके बाद लगातार गुगल-पे, नेटबैंकिग व बैंक के माध्यम से सुनित एन. परमार के खाते में कुल 9 लाख 58 हजार रूपये का रकम ट्रांसफर कर चुका हूं, पैसा भेजने के बाद सुनित एन. परमार अपना मोबाईल नंबर बंद कर दिया हैं । अहमदाबाद जाकर भी जानकारी लिया गया, कोई जानकारी नही मिला । सुनित एन. परमार अहमदाबाद गुजरात निवासी द्वारा शेयर मार्केट में पैसा दोगुना करने का लालच देकर मेरे साथ पैसों का धोखाधडी किया हैं । वही अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
- Home
- ब्रेकिंग:-ठगी का शिकार हुए बालोद जिले के एक कृषि अधिकारी…. शेयर मार्केट में पैसे दुगुने करने के चक्कर मे गंवाए 9 लाख 58 हजार..इस थाने में दर्ज हुआ मामला