भगवान महावीर की निकाली गई भव्य शोभायात्रा
भगवान को सजे धजे रथ पर विराजमान करने के पश्चात जैन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई।जियो ओर जीने दो , जैसे नारों ओर भक्ति गीतों के साथ शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली। समाज के महिला पुरुष बच्चे सभी उत्साह से जुलूस में सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा पुनः जैनमंदिर पहुची,वहां प्रसाद वितरण के पश्चात महावीर भवन में धार्मिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में लोग सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इंदु ढ़ेलडिया एवम मयंक लोढ़ा ने किया।
दोपहर में गौतम प्रसादी के रूप में सामूहिक भोज का आयोजन था जिसके लाभार्थी जैन श्री संघ अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप जैन का परिवार था। राहगीरों में ठंडा पेय का वितरण किया गया। शाम को गौशाला में गुड़ रोटी एवम अन्यवस्तुएं गायो को खिलाई गई। जैन समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। रात्रि में भक्ति का कार्यक्रम था,इस तरह भगवान का जन्मोत्सव दिन भर के कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
आयोजन को सम्पन्न कराने में युवा वर्ग आए सामने
विभिन्न आयोजनों को सम्पन्न कराने युवा वर्ग सामने आए और अच्छी तरह से सभी आयोजन सम्पन्न कराए।विनोद गोलछा सोहन नाहटा सुभाष ढ़ेलडिया राहुल गोलछा अरुण बाफना विकाश भंसाली,मुकेश भन्साली राकेशभन्साली सुनील रतन बोहरा जीवनलाल गोलछा ओम टाटिया प्रकाश नाहटा, जेठमल नाहटा ,सुभाष चोपड़ा ,इंदरचंद ढ़ेलडिया,विनोद श्रीश्रीमाल, चंद्रेश नाहटा, प्रदीप चौरड़िया, श्रेयांस नाहटा यश सांखला ऋषभ बाफना शुभम नाहटा ,अनुभव नाहटा , मुदितबाघमार श्रेणिक नाहटा,आदित्य नाहटा,श्रेयांश भंसाली मयंक नाहटा नमो चोपड़ा मोनू ढ़ेलडिया शुभम श्रीश्रीमाल हर्षित ललवानी अनमोल चोपड़ा आदि का सराहनीय योगदान रहा।जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप जैन व महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष धनदत्त बाघमार व अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।