धमतरी…..समूह से अलग हुए हाथी के तांडव से सिहावा – नगरी वनांचल के ग्रामीण थर्रा गए हैं… गजराज का उत्पात ऐसा की हाल ही में जंगल गए मासूम सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया…इलाके में हाथी के हमले से हुए एक बाद एक मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया… इधर डीएफओ ,एसडीओ सहित वन विभाग के तमाम अफसर लगातार लगातार दौरा कर हाथी पर नजर बनाए हुए हैं… वहीँ मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है…वहीँ आज एसडीओ हरीश पांडे ,दुगली रेंजर नदीम कृष्ण बरिहा ने आज आज वनांचल के दुगली, सिरकट्टा ,सिंगपुर, गिरहोलाडीह ,मडवापथरा ,मोहरा ,सरई भदर ,मारागांव और जबर्रा सहित दर्जनों गाँव का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पहुँचे, इस दौरान ग्रामीणों से रुबरु होकर जंगल में ना जाने को लेकर अपील किए, कहा कि अभी जंगल में हाथी घूम रहा है… आप लोग जंगल के तरफ ना जाए जिससे किसी तरह की कोई घटना ना हो और आप सब सुरक्षित रहे… वहीँ जंगल में हाथी की मौजूदगी को देखते हुए नगरी जबर्रा मार्ग को सील कर लोगों को आवाजाही पर रोक लगाया गया है…ताकि किसी तरह का घटना ना हो और लोग सुरक्षित रहे…