प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*लोगों को सतर्क करने वन विभाग के अफसरों का दौरा……SDO,रेंजर वनांचल के दर्जनों गाँव पहुँचकर ग्रामीणों हुए रूबरू….गजराज से अलर्ट रहने लोगों के की ये अपील…..!*

 

धमतरी…..समूह से अलग हुए हाथी के तांडव से सिहावा – नगरी वनांचल के ग्रामीण थर्रा गए हैं… गजराज का उत्पात ऐसा की हाल ही में जंगल गए मासूम सहित पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया…इलाके में हाथी के हमले से हुए एक बाद एक मौत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया… इधर डीएफओ ,एसडीओ सहित वन विभाग के तमाम अफसर लगातार लगातार दौरा कर हाथी पर नजर बनाए हुए हैं… वहीँ मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है…वहीँ आज एसडीओ हरीश पांडे ,दुगली रेंजर नदीम कृष्ण बरिहा ने आज आज वनांचल के दुगली, सिरकट्टा ,सिंगपुर, गिरहोलाडीह ,मडवापथरा ,मोहरा ,सरई भदर ,मारागांव और जबर्रा सहित दर्जनों गाँव का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पहुँचे, इस दौरान ग्रामीणों से रुबरु होकर जंगल में ना जाने को लेकर अपील किए, कहा कि अभी जंगल में हाथी घूम रहा है… आप लोग जंगल के तरफ ना जाए जिससे किसी तरह की कोई घटना ना हो और आप सब सुरक्षित रहे… वहीँ जंगल में हाथी की मौजूदगी को देखते हुए नगरी जबर्रा मार्ग को सील कर लोगों को आवाजाही पर रोक लगाया गया है…ताकि किसी तरह का घटना ना हो और लोग सुरक्षित रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!