प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


पनिका समाज द्वारा आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री अनिला भेड़िया…आयोजन में सिर्फ पनिका समाज नही बल्कि अन्य समाज के इतने जोड़ो का हुआ सामुहिक विवाह.

बालोद-मानिकपुरी ( पनिका) समाज तहसील डोंडी द्वारा गुरुवार को ग्राम भैसबोड में सामूहिक आदर्श विवाह एवं सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 22 जोड़ों की शादी संपन्न हुई । जिसमे 5 जोड़ा मानिकपुरी पनिका समाज व 17 जोड़ा अन्य समाज के दूल्हा दुल्हन शामिल रहे। इस अवसर पर 22 दूल्हे के साथ ग्राम भैसबोड में बाजे गाजे के साथ बरात निकाली गई।सामूहिक विवाह में ग्रामीण इलाके के परिवारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्स लिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 22 जोड़ो का विवाह कराया गया और गृहस्थी के जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया। सामूहिक विवाह का आयोजन ग्राम भैसबोड में सम्पन्न हुआ जहां महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया , अध्यक्षता कर रहे मानिकपुरी पनिका समाज डोंडी तहसील के अध्यक्ष लखनदास मानिकपुरी,विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश नरेटी,जनपद पँचायत डोंडी के अध्यक्ष राजेश चुरेन्द्र,ग्राम पंचायत भैसबोड के सरपंच टिकेंद्री ठाकुर,ग्राम पटेल भैसबोड धनाराम ठाकुर,मानिकपुरी पनिका समाज बालोद जिलाध्यक्ष ब्रजमोहनदास मानिकपुरी,राष्ट्रपति पुरुस्कृत अमृतदास मानिकपुरी,विधायक प्रतिनिधि डोंडी पीयूष सोनी,सेवानिवृत्त शिक्षक डोंडीलोहारा रामदास मानिकपुरी ,सेवानिवृत्त शिक्षक गुंडरदेही पुरुषोत्तम मानिकपुरी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

पूरे प्रदेश में सीएम भूपेश बधेल के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। इसके तहत भैसबोड में आयोजित कार्यक्रम में समस्त वैवाहिक सुविधाओं के साथ 22 जोड़ो की शादी कराई गई। इस योजना के तहत लड़की को उपहार स्वरूप सभी जोड़ों को प्रेशर कुकर, सूटकेस, स्टील के बर्तन और अलमारी के साथ गृहस्थी से जुड़े समान भी दिए गए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर शादी के साक्षी बनने वालों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी।सरकारी स्तर पर कराये गए इस शादी से जहां वर-वधू के परिवारों में खुशी का माहौल रहा।

महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि नए जीवन की शुरुवात कर रहे नवविवाहित जोड़ो की सुख समृद्धि के लिए से भगवान से किया। मानिकपुरी पनिका समाज डोंडी के लिए एक भवन बनाने की धोषणा किया। मानिकपुरी पनिका समाज एक छोटा समाज होने के बाद भी बड़ा आयोजन किया गया हैं इसके लिए समाज के।लोगो को बधाई दी। इस अवसर पर बड़ी सख्या में पनिका समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो के साथ ग्राम भैसबोड और आस पास के ग्रामीण बड़ी सख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!