बालोद-नियमितीकरण की मांग को लेकर 4 अप्रैल से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम के तहत काम करने वाले मनरेगा के एपीओ से लेकर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक तक हड़ताल पर चले गए हैं। इससे मस्टर रोल जनरेट होने से लेकर तमाम काम रुक गए हैं। जिले के लगभग 70 हजार मजदूरों को सोमवार से रोजगार गारंटी का काम नहीं मिल रहा है। जिले के सभी विकासखंडों में सभी जिला एवं जनपद के अधिकारी, कर्मचारी, रोजगार सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
जिले में कार्यरत श्रमिको की संख्या हो गई शून्य
ज्ञात हो की सिर्फ जिला बालोद में ही हजारो अकुशल श्रमिक कार्यरत रहते हैं। लेकिन अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आज जिले में कार्यरत श्रमिकों की संख्या शून्य है अर्थ साफ है की इस हड़ताल से प्रतिदिन ग्रामीण अर्थवयवस्था को सिर्फ एक जिले से ही करोड़ो रूपये का नुकसान होगा। पूर्व वर्षो में कोरोना काल के दौरान मनरेगा योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थवयवस्था को सहारा देकर मजदूरों को अपने ही गांव में रोजगार प्रदाय कर वित्तीय संकट से बचाने यही रोजगार गारंटी के अधिकारी कर्मचारी व ग्राम रोजगार साहयकों ने बीड़ा उठाया था।अफ़सोस कि इन्हीं कर्मचारियों के रोजगार की कोई गारंटी नहीं है, इसके कारण जन घोषणापत्र में किए गए वादे को आत्मसात करने की मांग को लेकर हड़ताल करने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी लामबंद हुए हैं। निरंतर हड़ताल के होने से श्रमिकों को रोजगार ना मिलने के कारण इन श्रमिकों को होने वाला आर्थिक नुकसान भविष्य में पलायन की दिशा में भी अग्रसर हो सकता है।
मनरेगा मजदूरों की बढ़ रही मजदूरी, मनरेगा कर्मियों के मानदेय में नही हो रही बढ़ोतरी
उनकी 2 सूत्रीय मांगों में चुनावी जनघोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए सभी मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण एवं दूसरी मांग नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारित करते हुए मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की है। हड़ताली मनरेगा कर्मियों का आरोप है कि हर साल मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों तक की मजदूरी बढ़ रही है, लेकिन मनरेगा कर्मियों के मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पाई है।
मनरेगा कर्मियों को सरपंच संघ व आप का मिला समर्थन
हड़ताल के तीसरे दिन सरपंच संघ जिला बालोद और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर मनरेगा कर्मियों की मांगो का समर्थन किया इस दौरान सरपंच संघ से अध्यक्ष अरुण साहू दानेश्वर सिन्हा मनीष गाँधी गिरधर सिन्हा सहित अनेक सरपंच उपस्थित रहे वही आम आदमी पार्टी जिला बालोद के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।इस दौरान मनरेगा विभाग के कार्यक्रम अधिकारी कर्मचारी संघ के सदस्य योगेश देवांगन, ओम प्रकास साहू, केके नायक, देवेंद्र साहू, धर्मेंद्र साहू, कुलेश्वर पटेल, खिलावन साहू, परमेश्वर सहित सभी पंचायत के रोजगार सहायक धरना स्थल पर उपस्थित थे।