बालोद जिले के सियादेवी मंदिर में हादसा..सेल्फी के चक्कर मे गिरे युवक एक का पैर फ़्रैक्चर… इस युवक ने किया था मना..लेकिन युवकों ने क्या कहा देखे पूरा वीडियो
बालोद जिले के सियादेवी मंदिर में हादसा..सेल्फी के चक्कर मे गिरे युवक एक का पैर फ़्रैक्चर… इस युवक ने किया था मना..लेकिन युवकों ने क्या कहा देखे पूरा वीडियो
बालोद जिले के माँ सिया देवी मंदिर में इन दिनों लगातार लोग मंदिर में सेल्फी के चक्कर दो युवक ऊपर से गिर गए जिसमे एक युवक के पैर फ्रेक्चर हो गया वही दूसरे युवक पानी मे गिरने के चलते बाल बाल बचा…घायल युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल गुरुर शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया ….इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी युवकों को डेंजर जोन में जाने से मना किया लेकिन नही माने वही इस हादसे ने फिर एक बार मंदिर समिति व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है
वीडियो को देखने यू ट्यूब लिंक ओपन करे
आपको बतादे इन दिनों सियादेवी मंदिर में बहुतायत की संख्या में लोग माता के दर्शन के अलावा यहाँ के प्राकृतिक नजारों की भी लुत्फ उठाने पहुंचते है…और पंचमी से मंदिरों में भीड़ भी उमड़ने लगी है ..तो वही इस मंदिर के आसपास के प्राकृतिक दृश्य को देखने और सेल्फी लेने को लेकर लोगो की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है .इसी दौरान दो युवक गौरव कुमार और बंटी झरने के ऊपर सेल्फी लेने चढ़ गए…इस दौरान लोगो ने भी ऊपर चढने से मना किये लेकिन दोनो युवक नही माने और ऊपर चढ़ने लगे…..इस बीच अचानक पैर फिसला और दोनो नीचे गिर गए .जिसके एक युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया ..इस पूरे घटना में पुलिस व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है नवरात्रि में मंदिर में आने वाले लोगो को इस जगह पर जाने से रोकने पुलिस बल की भी तैनाती की जाती है.लेकिन घटनाक्रम ने पुलिस व्यवस्था की भी पोल खोलकर रख दी है..बहरहाल देखना होगा आगे मंदिर समिति सुरक्षा को लेकर किस तरह का रुख अख्तियार करती है