धमतरी… एसपी प्रशांत के निर्देश और एएसपी निवेदिता पाल ,नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में सिहावा पुलिस ने गांजा को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है….बताया जा रहा की गांजा पर जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है… मिली जानकारी मुताबिक सिहावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान घटुला से सिहावा मार्ग लक्की ढाबा के पास चेकिंग के दौरान यूपी पासिंग ट्रक UP 70 ET 4025 की तलाशी ली जिसमें 14 बोरी ,350 किलो गांजा रखा हुआ …जिसकी कुल कीमत 70 लाख बताई जा रही है… वहीँ पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक और एक नग मोबाइल भी जप्त किया है… जिसकी 20 लाख 5 हजार आंकी गयी है… इस तरह गांजा , ट्रक और मोबाइल की कुल कीमत 90 लाख 5 हजार बताया जा रहा है…इधर पुलिस ने दो आरोपी शशिकांत कनौजिया यूपी और रामनरेश कनौजिया 43 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 20 ( ख) नारकोटिक एक्ट पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है…बता दे की एसपी प्रशांत ठाकुर जब से जिले में चार्ज लिया तब से लगातार जुआ , सट्टा ,गांजा और अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई को लेकर निर्देश दे रहे है…और अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है..