बालोद :- बालोद जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को खरीदी पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी फसल विक्रय का भुगतान नहीं होने से किसानों में खासी नाराजगी है और किसान भुगतान नहीं होने से खासे परेशान हैं। विगत वर्ष में विक्रय किए गए गन्ना उत्पादक किसानों का भुगतान नहीं होने के कारण अब क्षेत्र के किसानों का गन्ना की खेती से मोह भंग हो गया है और गन्ना की खेती का रकबा घट रहा है। बालोद जिले के करकाभाट स्थित माँ दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना में भी उत्पादन में भी कमी आएगी और उन्हें उत्पादन बढ़ाने हेतु अन्य जिलों कवर्धा व बेमेतरा पर आश्रित होना पड़ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पावर ,बालोद जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर, एवं अन्य पदाधिकारियों ने करकाभाट सहकारी शक्कर कारखाना पहुंच कर वहां के प्रबंध निदेशक से शीघ्र भुगतान करने की मांग की व किसानों की मंशा से अवगत करवाया और भुगतान में विलंब पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रबंध निदेशक राठिया व जनरल प्रबंधक देवांगन से चर्चा कर 10 दिनों के भीतर गन्ना उत्पादक किसानों को भुगतान जारी करने अन्यथा 13 मार्च से किसानों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की बात कहते हुए चेतावनी भी दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाने के अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण ही आज किसान परेशान हो रहे हैं, गन्ना किसानों को कुल मिलाकर 9 करोड़ रुपयों का भुगतान किया जाना था जिसमें अभी तक सिर्फ साढ़े चार करोड़ रुपये ही जारी किए गए हैं। जब पूर्व से ही यह पता था कि 9 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है तो अधिकारियों ने भुगतान की व्यवस्था क्यों नहीं की,आज किसान परेशान हो रहे हैं व उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है यह किसकी जिम्मेदारी है। जिस बैंक के माध्यम से भुगतान करना सुनिश्चित है वहाँ की प्रक्रियाओं को अग्रिम रूप से पूर्ण करना चाहिए। दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने के अधिकारियों ने शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान बालोद भाजपा जिलाअध्यक्ष कृष्णकांत पवार,लोकेश श्रीवास्तव ,साँसद प्रतिनिधि दयाराम सिन्हा……. आदि उपस्थित रहे।